महाकुंभ में श्रद्धालुओं का जाना अभी भी जारी है. इस कारण वहां जाने वाले रास्तेमें भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति भी देखी जा सकती है. लोगों को एक-एक किलोमीटर कारास्ता तय करने के लिए काफी-काफी देर इंतजार करना पड़ रहा है. कहा जाए तो वाहनसिर्फ कछुए की गति से चल रहे हैं. जाम की वजह से प्रयागराज में बाहर से आने वालेश्रद्धालु ही नहीं बल्कि स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहाहै. देखें वीडियो.