ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की तरफ हुए सभी हमलों का भारतीय सेना द्वारा जवाबदिया गया. अब इसी तरह का दूसरा मोर्चा सोशल मीडिया पर संभाला जा रहा है. दोनोंदेशों के बीच हर अपडेट्स पर मीम की बाढ़ आ जाती है. फिल्मों वाले मीम के जरिए, तनावकी बात को हल्के और सटीक तरीके से समझा दी जाती है. देखिए ऐसे ही कुछ मीम. देखिएवीडियो.