पहले बांग्लादेश और फिर पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया Champions Trophy केसेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. अब इस पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान Pat Cummins कीप्रतिक्रिया सामने आई है. कमिंस चोटिल होने के कारण इस टुर्नामेंट से बाहर हैं.उनके मुताबिक टूर्नामेंट में टीम इंडिया को एक बात का एडवांटेज मिल रहा है. क्याबताया उन्होंने? कमिंस के अलावा इंग्लैंड के दो पूर्व कप्तान माइकल अर्थटन और नासिरहुसैन ने भी इसी तरह का बयान दिया है. देखिए वीडियो.