कुवैत में भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत करते हुए, एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीनओवैसी ने कहा, "कल, पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ को एकफोटो भेंट की... ये बेवकूफ जोकर भारत के साथ प्रतिस्पर्धा करना चाहते हैं, उन्होंने2019 की चीनी सेना की ड्रिल की एक तस्वीर दी थी जिसमें दावा किया गया था कि यह भारतपर जीत है. पाकिस्तान इसी में लिप्त है. 'नकल करने के लिए अकाल चाहिए'.इनके पास अकलभी नहीं है.पाकिस्तान जो कुछ भी कह रहा है, उसे चुटकी भर नमक के साथ भी न लें. क्याकहा है ओवैसी ने, जानने के लिए देखे पूरा वीडियो.