भारत की स्वदेशी टैक्सी सेवा ‘भारत टैक्सी’ को ओला और उबर के लिए एक नएप्रतिद्वंद्वी के रूप में देखा जा रहा है. हमने नोएडा फिल्म सिटी से आईजीआईएयरपोर्ट तक ओला, उबर और भारत टैक्सी के वास्तविक समय के किरायों की तुलना की ताकिकम कीमत और बिना सर्ज रेट के दावों की जांच की जा सके. कीमतों, सुविधाओं,सहयोगात्मक मॉडल और ड्राइवरों के जमीनी अनुभव के बारे में हमें क्या पता चला? जाननेके लिए देखिए वीडियो.