नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' के म्यूजिक की काफी ज्यादा चर्चा हो रही है. इसे एआर रहमान और हान्स जिमर ने बनाया है. दोनों म्यूजिक कंपोजर्स अपने काम के लिए ऑस्करजीत चुके हैं. मगर इसके बावजूद उन्हें 'रामायण' का संगीत बनाते हुए उन्हें डर लगरहा है. ए आर रहमान ने इसके बारे में बात की है. उन्होंने क्या कहा? जानने के लिएवीडियो देखें.