नोएडा में इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के मामले में एक और बड़ा एक्शन लिया गयाहै. गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने बिल्डर अभय कुमार को गिरफ्तार किया है. ग्रेटर नोएडाके इस केस में बिल्डर का नाम बतौर आरोपी शामिल है. बिल्डर के खिलाफ पुलिस ने क्याएक्शन लिया? ये बिल्डर कौन है? और इसकी अन्य जानकारी क्या है? ये सब जानने के लिएवीडियो देखें.