नोएडा के सेक्टर 150 में इंजीनियर युवराज मेहता की मौत ने प्रशासन की लापरवाही कोउजागर किया है. मृतक की कार घने कोहरे में छिपे एक पानी से भरे प्लॉट में गिर थी.कई घंटों तक वे वहां फंसे रहे. मगर जब उन्हें बाहर निकाला गया, तब तक काफी देर होचुकी थी. इस घटना ने प्रशासन की लापरवाही को दिखाती है. इस वीडियो में जानिए किसेक्टर 150 में ड्रेनेज रेगुलेटर का प्लान पहली बार 2015 में आया था. मगर एक दशकबाद तक भी फाइलें नोएडा प्राधिकरण और सिंचाई विभाग के बीच अटकी रही.