हाल ही में NITI आयोग की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में ब्रेन ड्रेन चरम परहै. लाखों स्किल्ड और पढ़े-लिखे युवा भारतीय बेहतर मौकों के लिए विदेश में बस रहेहैं, जिससे भारत का टैलेंट पूल कम हो रहा है. रिपोर्ट दिखाती है कि यह ट्रेंडरिसर्च, इनोवेशन और देश के डेवलपमेंट की क्षमता पर कैसे असर डालता है. हम चर्चाकरेंगे कि भारत को टैलेंट को बनाए रखने और एक बेहतर भविष्य बनाने के लिए अपने हायरएजुकेशन सिस्टम को मज़बूत क्यों करना चाहिए. भारत में ब्रेन ड्रेन की चुनौतियों औरसमाधानों को समझने के लिए देखें ये वीडियो.