24 फरवरी 2025. उत्तर प्रदेश के आगरा में रहने वाले एक शख्स ने सुसाइड कर लिया(Agra Suicide Case). मृतक का नाम मानव शर्मा (Manav Sharma Agra Case) है. जोमुंबई की एक बड़ी आईटी कंपनी में रिक्रूटमेंट मैनेजर के तौर पर काम करते थे. सुसाइडसे पहले उन्होंने एक वीडियो बनाया. वीडियो में अपनी पत्नी निकिता शर्मा पर कई आरोपलगाए. निकिता शर्मा ने इस मामले पर अपनी सफाई भी पेश की. इन सबके बीच मृतक मानवशर्मा की बहन ने निकिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. निकिता ने अपनी और मानव की बहनआकांक्षा के बीच वॉट्सऐप पर हुई बातचीत को भी शेयर किया है. अधिक जानने के लिएदेखें वीडियो.