सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसमें कथित तौर पर धर्म जानने के लिए एकव्यक्ति की पैंट उतारने की कोशिश की जा रही है. मामला मुजफ्फरनगर का है. आरोप है किव्यक्ति जिस ढाबे में काम करता है, उसका मालिक गलत धर्म बताकर सामान बेच रहा है.क्या है पूरा मामला? जानने के लिए पूरा वीडियो देखिए.