मध्य प्रदेश के नीमच में नशे में धुत एक पुलिस अधिकारी (ASI) ने अपनी गाड़ी से एकशिक्षक और उनके परिवार को ले जा रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. हादसे में शिक्षककी मौत हो गई. उनकी पत्नी और बेटी घायल हो गईं और उनके 10 साल के बेटे के दोनों पैरकाटने पड़े. नीमच SP ने ASI मनोज यादव को निलंबित कर दिया है और विभागीय जांच केआदेश दिए है. पूरी रिपोर्ट देखिए.