एक और BLO ने कथित तौर पर काम के दबाव में अपनी जान दे दी. वो मूल रूप से एक सहायकशिक्षक थे. उनका नाम सर्वेश सिंह था, और अपनी मौत से पहले, उन्होंने कथित तौर पर एकनोट और एक वीडियो रिकॉर्ड किया था जिसमें बताया गया था कि वह 20 दिनों से सोए नहींथे और अपनी SIR ड्यूटी ठीक से नहीं कर पा रहे थे. उनकी पत्नी बबली का आरोप है किकाम के अत्यधिक बोझ और अवास्तविक लक्ष्यों ने उन्हें यह कदम उठाने पर मजबूर किया.अधिक जानने के लिए यह वीडियो देखें.