जम्मू और कश्मीर में बने श्री माता वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज को अचानक बंद कर दियागया. जिस पर प्रशासन ने कहा कि वह प्रभावित मेडिकल छात्रों को एक्स्ट्रा,सुपरन्यूमरेरी सीटों का इस्तेमाल करके दूसरे कॉलेजों में एडजस्ट करेगा. साथ ही इसमामले पर राज्य के मुख्यमंत्री का भी बयान आया है. श्री माता वैष्णो देवी मेडिकलकॉलेज अचानक क्यों बंद हो गया? इस पर मुख्यमंत्री ने क्या कहा? जानने के लिए पूरावीडियो देखें.