मौनी अमावस्या के मौके पर प्रयागराज माघ मेले में विवाद हो गया. मेले से जुड़े दोअलग-अलग वीडियो ने सोशल मीडिया पर VIP प्रोटोकॉल और धार्मिक भेदभाव को लेकर एक बड़ीबहस छेड़ दी है. एक तरफ शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को प्रशासन ने संगम तटपर पवित्र स्नान करने से रोक दिया. साथ ही अधिकारियों ने कथित तौर पर उनकी पहचान परभी सवाल उठाए. दूसरी ओर संतूआ बाबा को पूरे काफिले, हाई-लेवल सुरक्षा (CRPF) और साफप्रोटोकॉल के साथ स्नान के लिए जाते देखा गया. वायरल वीडियो में क्या देखा गया?स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से जुड़ा पूरा विवाद क्या है? जानने के लिए पूरा वीडियोदेखें.