बसंत पंचमी के एक दिन पहले यानी, 22 जनवरी को मध्यप्रदेश के उज्जैन में तनाव फैलगया. यहां एक बजरंग दल के नेता पर कथित तौर पर कुछ युवकों के एक ग्रुप ने हमला करदिया. जिसके बाद नेता बेहोश हो गए और उनके सिर में गंभीर चोटें भी आ गईं. बजरंग दलके नेता पर हमला कहां हुआ? किस इलाके में हिंसा बढ़ी? जानने के लिए पूरा वीडियोदेखें.