द लल्लनटॉप अड्डा 2025 के रोमांचक माहौल में डूब जाइए, जहां अमृत मान ने बेबाक सत्रप्रस्तुत किया जो प्रशंसकों और नए कलाकारों, दोनों को प्रभावित करेगा. इस दिलचस्पबातचीत में, अमृत ने दिवंगत सिद्धू मूसेवाला के साथ अपने गहरे रिश्ते पर विचारकिया, जिसमें वे मार्मिक अंतिम क्षण भी शामिल हैं जो आज भी ताज़ा हैं. वह पंजाबीमनोरंजन जगत के अंधेरे पहलुओं से भी पर्दा उठाते हैं, ग्लैमर, साहस और कलाकारों औरअंडरवर्ल्ड के बीच के उलझे हुए रिश्तों की अनकही कहानियों को उजागर करते हैं जोशायद ही कभी सामने आती हैं. जानने के लिए देखिए वीडियो.