इस वीडियो में ललितपुर गौशाला विवाद की पूरी कहानी है. पत्रकार देवेंद्र कौशिक नेदगदगी गौशाला में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था और बाद में रिपोर्टिंग के दौरान उनपर हमला किया गया. प्रशासन ने 33 सदस्यों की एक समिति बनाई, जिसने पाया कि कोई मृतगौवंश नहीं मिला और कहा कि भोजन और देखभाल पर्याप्त थी. इस बीच, देवेंद्र को जबरनवसूली, अतिक्रमण और झूठे आरोप लगाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. राजनीतिकनेताओं ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी है. पूरा ब्यौरा वीडियो में है.