Operation Sindoor के दौरान Pakistan ने India के इलाकों में गोलीबारी की थी,जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी. हालांकि, 10 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर होगया. इससे पहले Pahalgam Attack हुआ था, जिसमें 26 लोगों को आतंकियों ने मार दियाथा. इन सभी हालात पर बात करने के लिए लल्लनटॉप की टीम कश्मीर में सोपोर पहुंची.यहां इन सभी मुद्दों के साथ-साथ पाकिस्तान के साथ जंग आदि पर खुलकर अपनी राय रखी.सोपोर के लोगों ने सभी मुद्दों पर क्या कहा? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.