जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की आलोचना हो रही है. उमर अब्दुल्ला नेकहा कि मीरवाइज उमर फारूक को सीपीआरएफ सुरक्षा कवर दिया जाना घाटी में अलगाववादीराजनीति के कम होने का संकेत है. मीरवाइज के कार्यालय ने अब्दुल्ला की टिप्पणी को"बेतुका" बताया, जबकि विपक्षी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने कहा कि“मीरवाइज को निशाना बनाना उन्हें और अधिक जोखिम में डालता है”. पीपुल्स कॉन्फ्रेंसके प्रमुख और विधायक सज्जाद लोन ने भी सीएम की टिप्पणी को "बेबुनियाद" बताया है.क्या है पूरी खबर, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.