इस्लामाबाद के जी-11 सेक्टर में जिला न्यायालय के बाहर हुए एक घातक आत्मघाती हमलेमें कम से कम 12 लोग मारे गए और 27 घायल हो गए. इस हमले के लिए पाकिस्तानीप्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ ने भारत को दोषी ठहराया है. हालांकि, भारत ने इन आरोपोंको बेबुनियाद और निराधार बताते हुए इनका कड़ा खंडन किया है.