एक हाई प्रोफाइल भ्रष्टाचार मामले में IRS प्रभा भंडारी का नाम सामने आया है. आरोपहै कि उन्होंने कथित तौर पर 70 लाख रुपये की रिश्वत ली है. बताया गया है कि एक फोनकॉल के बाद ये मामला सामने आया है. इसमें कैश की डिलीवरी से पहले उसे सोने मेंबदलने के लिए कहा गया था.इ स पूरे मामले का खुलासा कैसे हुआ. बातचीत के बारे मेंइन्वेस्टिगेटर्स को कैसे पता लगा? सब जानिए इस वीडियो में.