भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में दूषित पानी से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है.कई मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि दूषित पानी की कईचेतावनियों को क्यों नजरअंदाज किया गया? इन रोकी जा सकने वाली मौतों के लिए कौनजिम्मेदार है? दी लल्लनटॉप शो में जानिए कि जब दूषित पानी से हुई मौत पर BJP केमंत्री कैलाश विजयवर्गीय से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने भड़क कर क्या कहा?