इंडिगो की देशभर में कई फ्लाइट्स कैंसिल हुई. अब कंपनी ने नागरिक उड्डयन मंत्रालयको बताया कि उड़ाने रद्द होने की वजह पायलटों की कमी और सर्दियों के शेड्यूल केदबाव का नतीजा है. कंपनी ने परिचालन को स्थिर करने के लिए नए उड़ान ड्यूटी समय सीमा(FDTL) मानदंडों में आंशिक छूट मांगी है. इंडिगो ने और क्या बताया, ये जानने के लिएदेखें वीडियो.