दिन 3 दिसंबर, जब इंडिगो ने अपनी 200 से ज्यादा फ्लाइट्स देशभर में कैंसिल कर दी.फिर आता है अगला दिन यानी 4 दिसंबर जब इंडिगो कंपनी ने अपनी 100 से ज्यादा फ्लाइट्सरद्द कर दी. कैंसिलेशन की वजह से लगभग 30 हजार यात्री बिना सही जानकारी, भोजन यासहायता के एयरपोर्ट पर फंसे रह गए. जिस वजह से हवाई अड्डों पर विरोध प्रदर्शन भीहुआ. लेकिन ऐसा क्यों हो रहा है. ऐसा कौन सा नियम है, जो पायलट को पसंद नहीं आ रहाहै. सब पर बात करेंगे, खर्चा-पानी के इस एपिसोड में.