हाल में खान सर की क्लास का एक वीडियो सामने आया जिसमें वे एयर डिफेंस सिस्टम S300, S400 और S500 का जिक्र कर रहे थे. इसी लेक्तर में वे S500 की क्षमता पर बात करते नजर आते हैं. इस बीच खबर है कि भारत स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम डेवलप कर रहा है जो कि रुस के S500 की टक्कर का हो सकता है. इस सिस्टम के डेवलपमेंट को ‘प्रोजेक्ट कुशा’ का नाम दिया गया है. क्या है ये प्रोजेक्ट? कब तक तैयार होगा? तमाम जानकारियों के लिए देखिए वीडियो.