14 मार्च, 2025. पूरा देश होली के जश्न में डूबा हुआ था. लेकिन कुछ शहरों मेंसड़कों पर सिर्फ़ रंग ही नहीं बिखरे, पत्थरबाजी और आग की लपटें भी दिखीं. इस सालहोली के साथ ही जुमा भी था. जो जश्न और इबादत का संगम है. लेकिन, राजनीति ने इसे एकसंवेदनशील मुद्दा बना दिया. एक हफ़्ते तक तीखी बयानबाज़ी होती रही. तनाव बढ़ता रहा.सबसे बड़ा डर यही था कि ये जुबानी जंग सड़कों पर न उतर आए. देश के ज़्यादातरहिस्सों में जहां शांतिपूर्वक जश्न मनाया गया. वहीं चार राज्यों- पंजाब, पश्चिमबंगाल, झारखंड और बिहार में हिंसा भड़की. इन इलाकों में पत्थरबाज़ी, आगजनी,पुलिसकर्मियों पर हमले और यहां तक कि इंटरनेट बंद करने की घटनाएं भी हुईं. आइएविस्तार से बताते हैं कि हर राज्य में क्या हुआ?