हरियाणा के फरीदाबाद में एक नाबालिग महिला शूटर ने एक नेशनल लेवल के शूटिंग कोच पररेप का आरोप लगाया है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे परफॉर्मेंस पर बात करने केबहाने फरीदाबाद के एक होटल में बुलाया गया, जहां उसके साथ यह घटना हुई. यह घटना कबहुई? रेप का आरोपी नेशनल लेवल कोच कौन है? नेशनल लेवल कोच के साथ क्या हुआ? जाननेके लिए पूरा वीडियो देखें.