मध्यप्रदेश के ग्वालियर की एडिशनल SP अनु बेनीवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है.वीडियो में वे एक कार ड्राइवर से कह रही हैं, ‘चाहे तुम्हारा फूफा राष्ट्रपति हीक्यों न हो, तुम्हें चालान तो मिलेगा ही.’ दरअसल, कारों की चेकिंग की जा रही थी. इसदौरान ये कार पुलिस को दिखी, जिसमें टिंटेड खिड़कियां और मॉडिफाइड नंबर प्लेट लगीहुई थी. इन उल्लंघनों के लिए मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई. पुलिस नेकार को जब्त कर लिया गया है. पूरा मामले जानने के लिए वीडियो देखें.