अयोध्या के GST उप आयुक्त प्रशांत कुमार सिंह पर उनके बड़े भाई ने फर्जी विकलांगताप्रमाण पत्र का इस्तेमाल करके सरकारी नौकरी हासिल करने का आरोप लगाते हुए एक बड़ाप्रशासनिक विवाद खड़ा कर दिया है. शिकायत मऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) केपास दर्ज कराई गई, जिसके बाद प्रमाण पत्र की प्रामाणिकता की औपचारिक जांच शुरू कीगई है.