अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट की घोषणा करके फैंस को चौंका दियाहै. इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी. अरिजीत ने कई सारेहिट गानों को गाया. जिनमें अगर तुम साथ हो’, ‘राब्ता’, ‘हवाएं’, ‘केसरिया’, ‘अपनाबना ले पिया’, ‘ऐ दिल है मुश्किल,’ ‘ओ बेदर्दया’ आदि गाने शामिल है. अब उनके फैंसजानना चाहते हैं कि वह आगे क्या करेंगे. क्या अरिजीत रिटायरमेंट के बाद भी गानेगाएंगे? क्या उनके और भी नए गाने आएंगे? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.