'10 मिनट में डिलीवरी' समय सीमा वाले विज्ञापन अब कोई डिलीवरी कंपनी नहींदिखाएगी.13 जनवरी को केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने ब्लिंकइट, जेप्टो, स्विगी और जोमैटोको '10 मिनट में डिलीवरी' करने वाले दावों को हटाने का निर्देश दे दिया है. खर्चापानी के इस एपिसोड में जानिए कि सरकार ने ये फैसला क्यों लिया? 10 मिनट में डिलीवरीविवादित क्यों हुई? ब्लिंकइट और जोमैटो जैसी कंपनियों ने अपने बचाव में क्या कहा?वेतन, सुरक्षा, बीमा और काम के घंटों को लेकर गिग वर्कर्स की मांगें क्या हैं? औरभारत की तेजी से बढ़ती गिग अर्थव्यवस्था का भविष्य क्या है?