दिवाली आने वाली है, दशहरा और दुर्गा पूजा बीत गई है, सब लोगों के मन में घर जाने की चाह है. लेकिन कुछ लोग घर नहीं जा पाएंगे. इस बीच घर तो मिस करेंगे. घर मिस कररहे हैं तो आपके लिए पेश है, लल्लनटॉप का नया-नवेला शो 'घर जैसी बातें'. हर शनिवारदोपहर दो बजे सौरभ द्विवेदी और गिरिजा ओक के साथ सिर्फ लल्लनटॉप पर.