दुबई के ट्रैवल इन्फ्लुएंसर और फ़ोटोग्राफ़र अनुनय सूद का 32 वर्ष की आयु में दुखदनिधन हो गया है. उनके परिवार और दोस्तों ने सोशल मीडिया पर इस खबर की पुष्टि की है.सोशल मीडिया पर उनका आखिरी वीडियो लास वेगास का था. उनकी मृत्यु का कारण अभी तकसामने नहीं आया है. लोग अनुनय को लेकर इतना भावुक क्यों हैं? जानने के लिए देखिएवीडियो.