चुनाव यात्रा के इस एपिसोड में बात बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक गांव की.लल्लनटॉप टीम ने यहां के स्थानीय युवाओं और बुज़ुर्गों से बातचीत की. इस गांव मेंदो पीढ़ियों के बीच राजनीतिक विचारों का एक अनोखा विरोधाभास देखने को मिलता है. एकतरफ युवा पीढ़ी है जो वीआईपी नेता मुकेश सहनी के प्रति मज़बूत समर्थन दिखाती है.दूसरी तरफ गांव की बुज़ुर्ग पीढ़ी भाजपा के प्रति वफ़ादार बनी हुई है. इस दिलचस्पबातचीत को सुनने के लिए पूरा वीडियो देखिए.