दिल्ली के गांधी विहार इलाके में यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र की संदिग्धहालातों में मौत हो गई. मौत का कारण आग बताया गया. हालांकि, अब इस मामले में एक नयामोड़ आ गया है. छात्र के हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है,जिसमें 21 साल की एक लड़की भी है. 21 साल की लड़की कौन है उसका हत्या से क्या संबंधहै? हत्या के लिए घी और शराब का इस्तेमाल कैसे किया गया? जानने के लिए पूरा वीडियोदेखें.