बिहार चुनाव में इस बार भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव राजद की ओर से चुनाव लड़रहे हैं. खेसारी छपरा सदर सीट से RJD के प्रत्याशी हैं. इसी बीच खेसारी ने एकचुनावी रैली में भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन पर टिप्पणी की थी. जिसके बाददोनों प्रतिनिधियों में बयानों का सिलसिला शुरू हो गया. खेसारी लाल यादव ने रविकिशन पर क्या टिप्पणी की? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.