दिल्ली में लाल किला के पास 10 नवंबर की शाम करीब 06.55 मिनट पर एक कार में ब्लास्टहो गया. घटना में 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं 24 लोग घायल हो गए. इस घटना के पहलेभी राजधानी दिल्ली में कई बार ब्लास्ट हो चुके हैं. दिल्ली में किन जगहों परब्लास्ट हो चुके हैं? ये ब्लास्ट कब और किस समय हुए थे? जानने के लिए पूरा वीडियोदेखें