राज्यसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने चुनावआयोग और EVM की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए. उन्होंने सिस्टम पर 'रहस्यमय' तरीके सेकाम करने का आरोप लगाया. उन्होंने महाराष्ट्र और हरियाणा में वोटर लिस्ट से नामहटाने की शिकायत को कथित तौर पर नजरअंदाज करने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की. जबउपसभापति उन्हें रोका, तो प्रतापगढ़ी ने क्या किया? जानने के लिए पूरा वीडियोदेखें.