'I Love Mahadev' को लेकर गुजरात के गांधीनगर में हुआ बवाल, जानिए दांडिया पंडाल में कौन घुसा?
गुजरात के गांधीनगर के वाहियाल गांव में 24 सितंबर की रात चल रहा नवरात्रि उत्सव अचानक आगजनी और पथराव में बदल गया. इस हिंसा का कारण एक सोशल मीडिया पोस्ट था, जिसमें 'I Love Muhammad' की जगह 'I Love Mahadev ट्रेंड चलाने की बात कही गई थी.
लल्लनटॉप
25 सितंबर 2025 (Updated: 25 सितंबर 2025, 07:22 PM IST)