बेगूसराय ज़िले के बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में शिव प्रकाश उर्फ़ गरीब दास, अवधेशराय, सुरेंद्र मेहता और रमोद कुंवर जैसे नेता राजनीतिक सुर्खियों में हैं. कांग्रेसऔर सीपीआई ने इस सीट से अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं बिहार के खेल मंत्रीसुरेंद्र मेहता को कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा है. लल्लनटॉप चुनाव यात्रा कायह वीडियो बछवाड़ा विधानसभा सीट पर केंद्रित है, जिसमें रिपोर्टर संदीप कुमारसिन्हा और वीडियो जर्नलिस्ट शुभम कुमार स्थानीय लोगों की राय और बछवाड़ा की बदलतीराजनीतिक नब्ज़ पर नज़र डाल रहे हैं.