बिहार में चुनाव का माहौल बना हुआ है. इसी बीच लल्लनटॉप की टीम चुनाव को कवर करतेहुए किशनगंज पहुंची. जहां रिपोर्टर सिद्धांत मोहन ने लोगों से बात की. नौकरी सेलेकर शिक्षा तक, जाति से लेकर नेतृत्व तक. बिहार के मतदाताओं ने खुलकर अपनी बात कोकहा. बिहार में कहां हिंदू- मुसलमान के चक्कर में यूनिवर्सिटी नहीं बनी? युवक नेऐसा क्यों कहा? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.