22 जनवरी को बिहार के मोकामा विधानसभा सीट से पूर्व विधायक अनंत सिंह पर फायरिंग कीखबर सामने आई.दावा किया गया कि उन पर 60-70 राउंड गोलियां चलाई गई. हमला सोनू-मोनूगैंग ने किया था. हमले में अनंत सिंह बच गए थे.घटना के बाद पूर्व विधायक अनंत सिंहने क्या कहा? जानने के लिए वीडियो देखें.