बेंगलुरु में एक क्रिकेट मैच के बाद नशे में हुई बहस हिंसा में बदल गई. जिसमें 33साल के एक आदमी की मौत हो गई. यह घटना तब हुई जब एक आदमी ने अपनी SUV को पेड़ सेटक्कर मार दी, जबकि दूसरा आदमी गाड़ी से लटका हुआ था. बताया जा रहा है कि झगड़ासिगरेट लाइटर को लेकर शुरू हुआ और जल्द ही हिंसक हो गया. दुर्घटना कहां हुई? कार केडैशकैम में क्या दिखा? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.