उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में शुक्रवार की सुबह 25 साल के एक व्यक्ति की गोली मारकरहत्या कर दी गई. पुलिस को संदेह है कि हत्या का कारण आपसी विवाद है. पुलिस केअनुसार मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हमलावरों ने पीड़ित हारिस उर्फ कट्टा पर कई राउंडफायरिंग की. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना सुबह करीब 3 बजे हुई. जोरमजान के दौरान सहरी (सुबह का खाना) से कुछ समय पहले की है. गोलीबारी के बाद पूरेइलाके में दहशत फैल गई. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. आश्वासन दिया कि जांच के बादसख्त कार्रवाई की जाएगी. वीडियो देखें.