कनाडा के वैंकूवर से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट के पायलट को लेकरशिकायत दर्ज की गई. वैंकूवर हवाई अड्डे पर एक ड्यूटी-फ्री स्टोर के कर्मचारी नेशिकायत की कि पायलट से शराब की गंध आ रही थी. इस शिकायत के बाद, कनाडाई अधिकारियोंने पायलट से पूछताछ की और उसका ब्रेथलाइज़र टेस्ट किया. टेस्ट में क्या निकला?जानने के लिए देखिए वीडियो.