AI को जानकारी देने, सहायता करने और जीवन को सरल बनाने के लिए बनाया गया था. लेकिनपिछले कुछ वर्षों में, इसने कुछ चौंकाने वाली गलतियां भी की हैं. गलत ऐतिहासिकतथ्यों को आत्मविश्वास से बताने से लेकर खतरनाक या बेतुके समाधान सुझाने तक, AI कीगलतियां बार-बार वायरल हुई हैं. हाल ही में एक घटना हुई है, जिसमें AI आने वालेवर्ष की पहचान नहीं कर पाया, जिससे फिर से इसके कौशल पर सवाल खड़े किए गए हैं.