साल 2011 में महज 3 साल की उम्र में काफी पर एसिड अटैक हुआ. इस हादसे में उनकीआंखों की रोशनी हमेशा के लिए चली गई. इसके बाद भी काफी ने हार नहीं मानी और ऑडियोबुक्स की मदद से पढ़ाई कर 10वीं में 95.2% और 12वीं में 95.6% अकं प्राप्त किये.काफी का रिजल्ट उन लोगों के लिए जवाब भी है जिन्होंने उन पर तेजाब फेंका था. चलिएजानते है काफी की कहानी. देखिए वीडियो.