दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद पंजाब में उथल पुछल मची हुई है. AAP संयोजकअरविंद केजरीवाल ने सभी विधायकों को एकजुट रखने के लिए मीटिंग की. दिल्ली स्थितपंजाब CM के कपूरथला हाउस में हुई यह मीटिंग आधे घंटे चली. इस दौरान केजरीवाल नेकहा कि हमने दिल्ली में मजबूती से लड़ाई लड़ी है. पैसा, बेइमानी और गुंडागर्दी से कोईजीत भी गया तो अपने आप को कमजोर नहीं समझना है. पंजाब CM भगवंत मान ने कहा कि हमपंजाब को ऐसा मॉडल स्टेट बना देंगे कि इसे पूरा देश देखेगा. अधिक जानने के लिएदेखें वीडियो.