Mahakumbh का Prayagraj के इस मंदिर से क्या नाता है कि दर्शन किए बगैर पूरी नहीं होती यात्रा?
पौराणिक कथाओं के अनुसार, समुद्र मंथन में देवताओं और असुरों ने नागवासुकी को सुमेरु पर्वत में लपेटकर उनका प्रयोग रस्सी के तौर पर किया था. हमारी टीम ने मुख्य पुजारी से बात करके नागवासुकी मंदिर के ऐतिहासिक महत्व को जानने की कोशिश की है.
नीरज कुमार
13 फ़रवरी 2025 (Published: 10:55 AM IST)